ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली में भरे जाएंगे स्पेशल टीचर के 92 पद, डाक से करना होगा आवेदन

दिल्ली में भरे जाएंगे स्पेशल टीचर के 92 पद, डाक से करना होगा आवेदन

डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर, दिल्ली ने स्पेशल स्कूल्स के लिए स्पेशन टीचर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे। पीजीटी, टीजीटी और असिस्टेंट टीचर के कुल 92 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों को एक...

दिल्ली में भरे जाएंगे स्पेशल टीचर के 92 पद, डाक से करना होगा आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम ,नई दिल्ली Tue, 27 Nov 2018 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर, दिल्ली ने स्पेशल स्कूल्स के लिए स्पेशन टीचर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे। पीजीटी, टीजीटी और असिस्टेंट टीचर के कुल 92 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों को एक वर्षीय अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। अनुबंध की अवधि को तीन वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।  इन पदों पर डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 07 दिसंबर 2018 है। पद योग्यता, आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। 

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), पद : 16 
योग्यता :
हिन्दी/ संस्कृत/ होम साइंस/ ड्रॉइंग/ फिजिकल एजुकेशन/ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम आयु 36 वर्ष।
मासिक वेतन : 47,600 रुपये।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पद : 29
योग्यता :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री प्राप्त हो। 
मासिक वेतन : 44,900 रुपये।

असिस्टेंट टीचर (एटी), पद : 47
योग्यता :
बारहवीं परीक्षा पास होने के साथ स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
मासिक वेतन : 35,400 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- वेबसाइट (www.socialwelfare.delhigovt.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे शीर्षक Inviting applications for PGT TGT and Assistant Teacher for Special Schools लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा।
- इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
- विज्ञापन में दिए गए आवेदन फॉर्म के प्रारूप का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
- अब इसमें मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें। 
- पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें।
- तैयार आवोदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और उस पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखकर डाक से तय पते पर भेज दें।

महत्वपूर्ण तिथि 

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 07 दिसंबर 2018 (शाम 5 बजे)

आवेदन यहां भेजें

डिप्टी डायरेक्टर(एडमिनिस्ट्रेशन) एस डब्लू, जीएलएनएस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली गेट, दिल्ली-110002

अधिक जानकारी यहां

वेबसाइट : www.socialwelfare.delhigovt.nic.in

Virtual Counsellor