ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसाउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर के 12 पदों पर भर्ती

साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर के 12 पदों पर भर्ती

साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कुल 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना...

साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर के 12 पदों पर भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 19 Jul 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कुल 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2019 है। रिक्त पदों और योग्यता समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर, पद : 12
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की हो। 
- इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- बार काउंसिल और अन्य बैंक में कार्यानुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। 

आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। इसकी गणना 30 जून 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- आवेदक का जम्न एक जुलाई 1991 के पहले और 30 जून 2000 के बाद न हुआ हो। 
- अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान : 23,700 से 42020 रुपये। इसके साथ डीए, एचआरए और अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा। 

प्रोबेशन की अवधि : दो वर्ष। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 
- ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट तैयार करके उन्हें इंटरव्यू में आमंत्रित किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये। 
- एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये चुकाने होंगे। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को वेबसाइट  (www.southindianbank.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर Recruitment of Probationary Legal Officers  लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक और वेबपेज खुलेगा। इस पेज पर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वापस पुराने पेज पर आना होगा और नोटिफिकेशन लिंक के ऊपर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करने पर खुलने वाले पेज पर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- अब आपकी स्क्रीन पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों से संबंधित बिंडो खुलेगी। यहां पर कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर आएं। 
- इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
- ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही  आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। 
- इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के दौरान मांगे गए प्रमाण पत्रों, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ को निर्धारित साइज के अनुसार ही अपलोड करें।
- अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 जुलाई 2019 
ऑनलाइन परीक्षा की निर्धारित तिथि : 11 अगस्त 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.southindianbank.com
 

Virtual Counsellor