ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपंजाब के छह हजार कॉलेज शिक्षक सामूहिक अवकाश पर गए

पंजाब के छह हजार कॉलेज शिक्षक सामूहिक अवकाश पर गए

पंजाब के छह हजार से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी महाविद्यालयों के छह हजार से अधिक शिक्षक वेतनमान में बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर चले गए। पंजाब विश्वविद्यालय एवं...

पंजाब के छह हजार कॉलेज शिक्षक सामूहिक अवकाश पर गए
एजेंसी,चंडीगढThu, 06 Sep 2018 09:16 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के छह हजार से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी महाविद्यालयों के छह हजार से अधिक शिक्षक वेतनमान में बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर चले गए।

पंजाब विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संगठन महासंघ के बैनर तले राज्य के कई भागों के प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने एकत्रित होकर बुधवार को अपनी मांगों के प्रति कांग्रेस नीत सरकार के उदासीन रवैये का विरोध किया। महासंघ के महासचिव जगवंत सिंह ने कहा, हम सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के संबंध में यूजीसी की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं।

हरियाणा सहित कई राज्यों ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान दिया है लेकिन पंजाब सरकार अब तक ऐसा करने में नाकाम रही है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकारी कालेजों में नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं करने पर राज्य सरकार की निंदा की।

Virtual Counsellor