ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरShaheed Diwas 2023 Quotes : शहीद दिवस पर शेयर करें भगत सिंह के ये 10 प्रेरणादायी विचार और देशभक्ति वाले मैसेज

Shaheed Diwas 2023 Quotes : शहीद दिवस पर शेयर करें भगत सिंह के ये 10 प्रेरणादायी विचार और देशभक्ति वाले मैसेज

Shaheed Diwas 2023 Quotes : 23 मार्च 1931 को भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। आज आप ये उनके ये विचार भी शेयर कर सकते हैं।

Shaheed Diwas 2023 Quotes : शहीद दिवस पर शेयर करें भगत सिंह के ये 10 प्रेरणादायी विचार और देशभक्ति वाले मैसेज
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

Shaheed Diwas 2023 Quotes : 23 मार्च 1931 को भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। यही वजह है कि हर साल 23 मार्च का दिन देश में शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले मां भारती के सपूत, अमर बलिदानी अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह आज के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है। वह अपने देश के जिए और उसी के लिए शहीद भी हो गए। भगत सिंह का दिया इंकलाब जिंदाबाद का नारा आज भी युवाओं के दिलों में जोश और उत्साह भर देता है। 

भगत सिंह की पुण्यतिथि पर आप उनके ये प्रेरणादायी विचार भी शेयर कर सकते हैं ( Motivational Quotes of Bhagat Singh in Hindi )1- मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी।
2- मैं एक मानव हूं और जो कुछ मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
3- बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है। 
4- निष्‍ठुर आलोचना और स्‍वतंत्र विचार, ये दोनों क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।
5- राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है. मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में आजाद है।

6- प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्‍तों को अक्‍सर लोग पागल कहते हैं।
7- जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।
8- व्‍यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं।
9- मेरे सीने में जो जख्म हैं वो सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें तो पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।
10-  कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है जब तक कि वह लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे। 

Shaheed Diwas 2023 Speech : शहीद दिवस पर दें ये शानदार भाषण, साथ ही पढ़ें भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

देशभक्ति वाले अन्य मैसेज
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें