ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSER Recruitment 2020: दक्षिण पूर्व रेलवे में 617 पदों पर भर्ती, पढ़ें आवेदन डिटेल्स

SER Recruitment 2020: दक्षिण पूर्व रेलवे में 617 पदों पर भर्ती, पढ़ें आवेदन डिटेल्स

SER Recruitment 2020: दक्षिण पूर्व रेलवे (south eastern railway) रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर (comml) सह टिकट क्लर्क,...

SER Recruitment 2020: दक्षिण पूर्व रेलवे में 617 पदों पर भर्ती, पढ़ें आवेदन डिटेल्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 26 Mar 2020 10:08 AM
ऐप पर पढ़ें

SER Recruitment 2020: दक्षिण पूर्व रेलवे (south eastern railway) रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर (comml) सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जेई (वर्क्स), जेई (पी वे), जेई (सिग्नल) औैर जेई (टेले) के कुल 617 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल 2020 को शाम 6 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पूर्व भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। 

एसईआर भर्ती 2020 की महत्वपू्र्ण तिथियां-
भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 24 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 24 मार्च 2020 (सुबह 10 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन समाप्त- 23 अप्रैल 2020 (शाम 6 बजे तक)

पदवार रिक्तियों का विवरण- 
1- सहायक लोको पायलट - 324
2- टिकट क्लर्क - 63
3- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट - 68
4- Sr.Comml.cum टिकट क्लर्क - 84
5- सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट - 70
6- जूनियर इंजीनियर (P.Way) - 03
7- जूनियर इंजीनियर (वर्क्स) - 02
8- जूनियर इंजीनियर (सिग्नल) - 01
9- जूनियर इंजीनियर (टेली) - 01
कुल पदों की संख्या - 617 


शैक्षिक योग्यता - एएलपी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री भी मान्य होगी। सभी पदों के योग्यता विवरण के लिए संपूर्ण भर्ती विज्ञापन देखें। भर्ती विज्ञापन का लिंक यहां दिया जा रहा है-

SER Recruitment 2020

 

परीक्षा शुल्क - शून्य
आरक्षण - योग्य उम्मीदवारों को भर्ती में नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा और जिसमें आयु सीमा में छूट भी शामिल है।

संपर्क : ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत होने या आवेदन संबंधी किसी भी सूचना के लिए आप cmrrcrailonlinet@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

Virtual Counsellor