ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसीनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर नौकरी

सीनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर नौकरी

इंस्टीट्यूट ऑफ पेस्टिसाइड Formulation टेक्नोलॉजी, गुरुग्राम में सात पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट एसोसिएट, लैब अटेंडेंट और ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद शामिल...

सीनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर नौकरी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 Feb 2020 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

इंस्टीट्यूट ऑफ पेस्टिसाइड Formulation टेक्नोलॉजी, गुरुग्राम में सात पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट एसोसिएट, लैब अटेंडेंट और ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद शामिल हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। संस्थान इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगी। इंटरव्यू की निर्धारित तिथि 24 फरवरी 2020 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री/ एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री/ एग्रोकेमिकल्स/ इंडवायरन्मेंटल साइंसेज विषय में पीएचडी हो। या

उपरोक्त विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान : 35,000 रुपये। एचआरए भी दिया जाएगा।

प्रोजेक्ट एसोसिएट-1, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री/ एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री/ एग्रोकेमिकल्स/ इंडवायरन्मेंटल साइंसेज या समकक्ष विषय में एमएससी डिग्री हो।
वेतनमान : 31,000 रुपये। एचआरए भी दिया जाएगा।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 35 वर्ष।

लैब अटेंडेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड/संस्थान से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 
वेतन : 20,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।

ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
वेतन : 20,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर  किया जाएगा।  

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया 

सबसे पहले वेबसाइट (http://ipft.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर दाईं ओर व्हाट्स न्यू के नीचे व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें।

ऐसा करने एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Advertisement for Walk-In-Interview on 24,25 February 2020 लिंक पर क्लिक करें।

अब आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे सावधानीपूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता जांचे।

इसके बाद विज्ञापन में दिए आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर आउट निकाल लें। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से दर्ज करें। 

इसके साथ दाईं ओर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपकाएं। 

अब आवेदन में सबसे नीचे की ओर डिक्लेरेशन को पढ़ें और नीचे स्थान, तिथि और अपने हस्ताक्षार दर्ज करें। 

आवेदन पत्र को विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजोंस, प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करें।

ध्यान रहे इंटरव्यू वाले दिन भरे हुए आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों की मूल प्रमाणपत्र अपने साथ ले जाएं।

यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
इंस्टीट्यूट ऑफ पेस्टिसाइड फॉम्र्युलेशन टेक्नोलॉजी, गुरुग्राम (हरियाणा)
 

महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 
24 फरवरी 2020 
समय : सुबह 11.30 बजे
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : http://ipft.gov.in

Virtual Counsellor