जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 1,722 सरकारी विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा
जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने राजौरी जिले के सभी 1,722 सरकारी विद्यालयों में खामियों की पहचान करने और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने के वास्ते सुरक्षा ऑडिट का आदे
जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने राजौरी जिले के सभी 1,722 सरकारी विद्यालयों में खामियों की पहचान करने और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने के वास्ते सुरक्षा ऑडिट का आदेश दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी के उपायुक्त विकास कुंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकारी विद्यालयों के सुरक्षा ऑडिट का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा ऑडिट विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, संरचनात्मक सुरक्षा, शौचालय और पेयजल सुविधाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा ऑडिट से सुरक्षा खतरों और कमियों की पहचान करने में मदद मिलेगी और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “ऑडिट रिपोर्ट किसी भी असुरक्षित इमारतों की पहचान करेगी और पहचाने गए मुद्दों को समाधान करने के लिए मरम्मत और नवीनीकरण की योजना तैयार की जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों से 15 दिनों के भीतर ऑडिट पूरा करने को कहा। कुंडल ने कहा कि माता-पिता, विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों सहित सभी हितधारकों की भागीदारी के साथ सुरक्षा ऑडिट पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ऑडिट विद्यार्थियों को सुरक्षित शिक्षण वातावरण प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।