ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSEBI भर्ती 2020: असिस्टेंट मैनेजर की 147 भर्तियां, अब 31 जुलाई तक करें आवेदन

SEBI भर्ती 2020: असिस्टेंट मैनेजर की 147 भर्तियां, अब 31 जुलाई तक करें आवेदन

बाजार नियामक सेबी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ए ग्रेड ऑफिसर पर 147 पदों के लिये आवेदन जमा करने की समयसीमा फिर दो महीने 31 जुलाई तक के लिये बढ़ा दी है। इससे पहले, नियामक ने अपना कामकाज और...

SEBI भर्ती 2020: असिस्टेंट मैनेजर की 147 भर्तियां, अब 31 जुलाई तक करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 May 2020 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार नियामक सेबी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ए ग्रेड ऑफिसर पर 147 पदों के लिये आवेदन जमा करने की समयसीमा फिर दो महीने 31 जुलाई तक के लिये बढ़ा दी है। इससे पहले, नियामक ने अपना कामकाज और तेजी एवं प्रभावी से करने के लिये कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के इरादे से इन पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया था। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च थी। बाद में आवेदन देने की तारीख 30 अप्रैल और उसके बाद 31 मई कर दी गयी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अब नये नोटिस में आवदेन जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है।

नियामक ने कहा, ''मौजूदा कोविड-19 स्थिति के कारण ग्रेड ए (सामान्य, विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिग, शोध और आधिकारिक भाषा वर्ग में) के अधिकारियों की नियुक्ति के लिये पहले और दूसरे चरण की परीक्षा टाल दी गयी है। परीक्षा की संशोधित तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी। इससे पहले, पहले और दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिये 4 जुलाई और 3 अगस्त की तारीख तय की गयी थी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को sebi.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-ए), कुल पद : 147
(पदों का विवरण स्ट्रीम के अनुसार)

जनरल, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर और मास्टर डिग्री हो या सीए/सीएफए/सीएस/कोस्ट अकाउंटेंट्स परीक्षा उत्तीर्ण हो। 

लीगल, पद : 34 (अनारक्षित : 12)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री होनी चाहिए। 

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 22 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कम्प्यूटर साइंस विषय में बीई/बीटेक डिग्री हो। या
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री (एमसीए) या किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ कम्प्यूटर/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में मास्टर डिग्री हो। 

सिविल इंजीनियरिंग, पद : 01
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। 

रिसर्च, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्टेटिस्टिक्स/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ बिजनेस/ एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस)/इक्नोमेट्रिक्स विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 

ऑफिशियल लैंग्वेज, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हिन्दी विषय में मास्टर डिग्री हो। इसके साथ ही ग्रेजुएशन स्तर पर इंग्लिश एक विषय के रूप में पढ़ी हो। या
- संस्कृत/ इंग्लिश/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स विषय में मास्टर डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन स्तर पर हिन्दी एक विषय के रूप में पढ़ी हो। 

वेतनमान : 28,150 से 55,600 रुपये। 
आयु सीमा : 29 फरवरी 2020 को अधिकतम 30 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये।
- एससी/ एसटी/ दिव्यांगों को 100 रुपये चुकाने होंगे।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (www.sebi.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर अबाउट सेक्शन पर कर्सर लाकर करियर्स लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां दिए शीर्षक SEBI Recruitment Exercise for Officer Grade A (Assistant Manager) - General Stream, Legal Stream, Information Technology Stream... लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
- अब विज्ञापन के ऊपर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले नए वेबपेज पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

आवेदन का डायरेक्ट लिंक

अधिक जानकारी 
वेबसाइट : www.sebi.gov.in

Virtual Counsellor