ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSEBI Internship: सेबी में पेड इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन के लिए योग्यता, आखिरी तारीख 

SEBI Internship: सेबी में पेड इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन के लिए योग्यता, आखिरी तारीख 

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। सिर्फ शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से...

SEBI Internship: सेबी में पेड इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन के लिए योग्यता, आखिरी तारीख 
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 29 May 2020 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। सिर्फ शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम पीएचडी किए हुए दो साल पूरे होने चाहिए या फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स से जुड़े विषयों पर आप पीएचडी थीसिस कर रहे हों। 

 

अधिकतम आयु 
उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा न हो।

 

कितने साल की होगी इंटर्नशिप 
इंटर्नशिप एक साल यानी 12 महीने की होगी। 

 

कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इंटर्नशिप के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 35 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा। साथ ही मुंबई से बाहर से आने वालों को रहने की सुविधा भी दी जाएगी।

 

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई 
सेबी इंटर्निशिप वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर करना है। आवेदन की हार्ड कॉपी संस्थान के एचओडी के पास जमा करनी होगी, जहां से आप कोर्स कर रहे हैं। इसके अलावा हार्ड कॉपी इस पते पर भी भेजनी होगी -
चीफ जेनरल मैनेजर, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी एनालिसिस - 1, सेबी भवन, सी-4 ए, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400051
इसके अलावा भरे हुए आवेदन फॉर्म की स्कैन्ड कॉपी इस आईडी पर ईमेल करना भी जरूरी है- prabhakarrp@sebi.gov.in

 

आवेदन करने अंतिम तारीख-10 जून 2020 
 

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Virtual Counsellor