ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSchool Reopen Update : यहां 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 8 अक्टूबर से आधे दिन खुलेंगे स्कूल

School Reopen Update : यहां 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 8 अक्टूबर से आधे दिन खुलेंगे स्कूल

पुदुच्चेरी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आठ अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं। यह आदेश पुदुच्चेरी और कराईकल में लागू होगा। शिक्षा निदेशक रुद्र गौडप ने संवादाताओं को...

School Reopen Update : यहां 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 8 अक्टूबर से आधे दिन खुलेंगे स्कूल
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 03 Oct 2020 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पुदुच्चेरी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आठ अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं। यह आदेश पुदुच्चेरी और कराईकल में लागू होगा। शिक्षा निदेशक रुद्र गौडप ने संवादाताओं को बताया कि अगले आदेश तक कक्षाएं सप्ताह में छह दिन (सोमवार से शनिवार) रोज आधे दिन के लिए लगेंगी।

आदेश के अनुसार, नौवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होंगी, जबकि 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होंगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और इन कक्षाओं का लक्ष्य छात्रों की समस्याओं को सुलझाना होगा।

कक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को विभाग द्वारा तय फॉर्मेट में अपने अभिभावकों से अनुमतिपत्र लाना होगा।

गौड ने कहा कि फिलहाल छात्रों को स्कूल आने-जाने के लिए परिवहन की सुविधा नहीं मिलेगी।
     
कोविड-19 हालात के मद्देनजर मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलेगा।

Virtual Counsellor