ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSchools Reopen: सिक्किम में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल: अधिकारी

Schools Reopen: सिक्किम में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल: अधिकारी

सिक्किम सरकार ने 19 अक्टूबर से राज्य में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिक्षा विभाग की जनसंपर्क एवं प्रचार इकाई के नोडल अधिकारी भीम थाटल ने...

Schools Reopen: सिक्किम में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल: अधिकारी
एजेंसी,गंगटोकFri, 16 Oct 2020 03:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सिक्किम सरकार ने 19 अक्टूबर से राज्य में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिक्षा विभाग की जनसंपर्क एवं प्रचार इकाई के नोडल अधिकारी भीम थाटल ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ष सर्दियों की छुट्टियां नहीं पड़ेंगी, कक्षाएं हफ्ते में छह दिन लगेंगी तथा शनिवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा। हालांकि अधिसूचित सरकारी अवकाश दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान अकादमिक सत्र का समापन 13 फरवरी 2021 को होगा। अगला सत्र इसके दो दिन बाद 15 फरवरी से आरंभ होगा। राज्य शिक्षा विभाग ने एक कैलेंडर तैयार किया है जिसके मुताबिक 11वीं और 12वीं के छात्र अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लाकर 19 अक्टूबर से स्कूल आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल आने की अनिवार्यता नहीं होगी।

इसी तरह कक्षा छह से आठ की कक्षाएं दो नवंबर से, तीसरी, चौथी और पांचवीं की कक्षाएं 23 नवंबर से लगेंगी।

 

Virtual Counsellor