ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसरकार ने CBSE, UGC, AICTE से कहा- छात्रों से आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहें

सरकार ने CBSE, UGC, AICTE से कहा- छात्रों से आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहें

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिया कि वे छात्रों को रोग-प्रतिरोध क्षमता विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दें।...

सरकार ने CBSE, UGC, AICTE से कहा- छात्रों से आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहें
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 04 Apr 2020 09:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिया कि वे छात्रों को रोग-प्रतिरोध क्षमता विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दें। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 5 अप्रैल को दीया और मोमबत्तियां जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सभी छात्र पालन करें।
        
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले सीबीएसई, यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीईआरटी और अन्य निकायों को लिखे गए एक पत्र में, मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता करने के लिए सुझावों को रेखांकित किए।

Coronavirus: दावा- छह फीट के घेरेमें दस मिनट साथ रहे तभी खतरा ज्यादा

उसमें कहा गया, ''अंधकार पर प्रकाश की शक्ति का एहसास कराने और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक एकजुटता व्यक्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर छात्र 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या अपने मोबाइल का टॉर्च जलाएं।'

Virtual Counsellor