ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSchool Admission 2023 : उत्तराखंड में आरटीई सीटों में दाखिले के लिए मारामारी, 18000 सीटों के लिए 25000 आवेदन

School Admission 2023 : उत्तराखंड में आरटीई सीटों में दाखिले के लिए मारामारी, 18000 सीटों के लिए 25000 आवेदन

School Admission 2023 : उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर मारामारी है। प्रदेश में 18 हजार सीटों में दाखिले के लिए इस बार 25 हजार बच्चों ने आवेदन किय

School Admission 2023 : उत्तराखंड में आरटीई सीटों में दाखिले के लिए मारामारी, 18000 सीटों के लिए 25000 आवेदन
Alakha Singhभानु जोशी,हल्द्वानीSun, 28 May 2023 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

School Admission 2023 : उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर मारामारी है। प्रदेश में 18 हजार सीटों में दाखिले के लिए इस बार 25 हजार बच्चों ने आवेदन किया है। 1 जून को इन स्कूलों में आरटीई के तहत दाखिले के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद 5 जून से दाखिले मिलने शुरू हो जाएंगे।

बीते वर्षों के मुकाबले इस बार आरटीई प्रवेश प्रक्रिया दो माह देरी यानी 1 मई से शुरू हुई है। समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने राज्य के सभी जिलों से आरटीई प्रवेश की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए थे। वहीं जहां 2022 में प्रदेश में आरटीई कोटे की 33 हजार सीटें निर्धारित की गई थीं, वहीं इस बार ये संख्या घटकर 18 हजार ही रह गई है। 30 अप्रैल को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी करने के बाद 1 मई से 7 मई तक निजी स्कूलों से आरटीई पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया था। प्रदेशभर से 4,199 स्कूलों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। 8 से 12 मई तक डिप्टी बीईओ स्तर से स्कूलों की मान्यता/सीटों की गणना आदि के बाद 3967 को सत्यापित किया गया और 119 का आवेदन खारिज कर दिया गया था। इसके बाद आरटीई पोर्टल को 13 से 23 मई तक बच्चों के ऑनलाइन आवेदन के लिए खोला गया था। इस अवधि में 25,313 बच्चों ने पंजीकरण कराया है। 25 से 29 मई तक डिप्टी बीईओ कार्यालयों में सभी आवेदन पत्रों और दस्तावेजों को जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अब तक 4770 आवेदन सत्यापित किए जा चुके हैं, जबकि 83 आवेदन खारिज हुए हैं।

अन्य महत्वपूर्ण तिथियां :
29 मई - डिप्टी बीईओ कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की अंतिम तिथि
01 जून - स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी
03 जून - लॉटरी परिणाम डिप्टी बीईओ कार्यालयों में चस्पा/पोर्टल पर अपलोड
05 से 15 जून - निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया
16 से 20 जून तक - निजी स्कूलों द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची अपलोड की जाएगी

समग्र शिक्षा, उत्तराखंड के  अपर राज्य परियोजना निदेशक, डॉ.मुकुल कुमार सती के अनुसार, आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 1 से 7 मई तक निजी स्कूलों को आरटीई पोर्टल में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन एवं 13 से 23 मई तक बच्चों को आवेदन करना था। आरटीई कोटे की निर्धारित सीटों पर प्रवेश 5 जून से मिलने शुरू हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें