ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSBI SCO Recruitment 2023: स्टेट बैंक में मैनेजर और स्पेशलिस्ट के 442 पदों पर भर्ती, sbi.co.in पर करें अप्लाई

SBI SCO Recruitment 2023: स्टेट बैंक में मैनेजर और स्पेशलिस्ट के 442 पदों पर भर्ती, sbi.co.in पर करें अप्लाई

SBI SCO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई की इस भर्ती में मैनेजर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के

SBI SCO Recruitment 2023: स्टेट बैंक में मैनेजर और स्पेशलिस्ट के 442 पदों पर भर्ती, sbi.co.in पर करें अप्लाई
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 08:17 AM
ऐप पर पढ़ें

SBI SCO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई की इस भर्ती में मैनेजर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 442 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी एसबीआई  की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर 2023 को शुरू हो गई और आवेदन 6 अक्टूबर 2023 तक किए जा सकते हैं।

एसबीआई के इस भर्ती अभियान में कुल 442 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। आगे देखिए आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया की प्रमुख शर्तें-

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-16 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर 2023

परीक्षा की तिथि- एसबीआई भर्ती परीक्षा दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित की जाना संभावित है।

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि- परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले।

आवेदन योग्यता : शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क - एसबीआई  की इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 750 रुपए देना होगा। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखिए।

Detailed Notification for Managers

Detailed Notification for Specialists

चयन प्रक्रिया :
एसबीआई एससीओ भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी किया जाएगा।