Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI said FAKE appointment letters are being issued dont trust

SBI ने बताया, जारी हो रहे हैं FAKE अपॉइंटमेंट लेटर, इन बातों का रखें ध्यान

एसबीआई कभी भी शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के नाम वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करता है। बता दें, इन दिन फेक लेटर जारी हो रहे हैं। एसबीआई ने उनके खिलाफ चेतावनी जारी की है। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Dec 2023 09:24 PM
share Share

स्टेट बैंक ऑफ इंडियन (SBI) ने एक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वह ऐसी किसी भी वेबसाइट्स पर भरोसा न करें जो बैंक में नियुक्तियों के लिए सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट जारी करते हैं।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि, SBI बैंक कभी भी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम  की घोषणा नहीं करता है। नोटिस में लिखा है कि बैंक फाइनल परिणाम केवल sbi.co.in/careers और
 bank.sbi/careers पर जारी करता है। उम्मीदवार केवल इन्हीं दो वेबसाइट्स पर भरोसा करें।

एसबीआई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "हमें सूचना मिली है कि कुछ जालसाजों ने ऐसी वेबसाइट्स होस्ट की हैं जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की जैसी लगती हैं। जहां एसबीआई में पदों के लिए सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर प्रकाशित किए जा रहे हैं। इन वेबसाइट से बचकर रहें और क्रॉस चेक जरूर करें।

इसी के साथ आगे कहा गया है कि, " एसबीआई कभी भी शॉर्टलिस्ट/चयनित उम्मीदवारों के नाम वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करता है, केवल रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए जाते हैं। इसी के साथ शॉर्टलिस्ट/चयनित उम्मीदवारों को एसएमएस/ईमेल/पोस्ट के माध्यम से भी बता दिया जाता है। वहीं भर्ती से जुड़े सभी डिटेल्स जैसे नोटिस, इंटरव्यू शेड्यूल , फाइनल रिजल्ट आदि जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाती है।

बता दें, आज एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) और क्लर्क की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 5, 6, 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। प्रारंभिक शेड्यूल के साथ परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 8,773 रिक्त पदों को भरा जाएगा। वहीं एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में होने की संभावना है, हालांकि अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें