ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSBI Clerk Prelims Exam 2019: जानें कैसा था एसबीआई प्रीलिम्स का प्रश्न पत्र

SBI Clerk Prelims Exam 2019: जानें कैसा था एसबीआई प्रीलिम्स का प्रश्न पत्र

SBI Clerk  Prelims Exam 2019: 22 और 23 जून को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा हुई। क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती को लेकर आयोजित हुई इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।...

SBI Clerk Prelims Exam 2019: जानें कैसा था एसबीआई प्रीलिम्स का प्रश्न पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 24 Jun 2019 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

SBI Clerk  Prelims Exam 2019: 22 और 23 जून को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा हुई। क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती को लेकर आयोजित हुई इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। मॉर्निंग स्लॉट में एग्जाम औसत दर्जे का था। न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन सबसे मुश्किल था। इसकी तुलना में रीजनिंग और इंग्लिश आसान थे। 

इंग्लिश में रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन सेक्शन में क्लाउड सिस्टम, कन्वेंशनल पेरा जंबल्स, एरर स्पोटिंग व फिल इन द ब्लैंक्स थे। ये अपेक्षाकृत आसान था।

sbi clerk  prelims exam 2019 analysis 

https   www hindustantimes com rf image size 960x540 ht p2 2019 06 22 pictures  71f2f750-94c4-11e9-9

रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में ज्यादातर सवाल पजल, सीटिंग अरेंजमेंट पर थे। दिशाओं और असमानता से जुड़े सवाल थोड़े आसान थे। 

 

sbi clerk  prelims exam 2019 analysis
sbi clerk  prelims exam 2019 analysissbi clerk  prelims exam 2019 analysis


Day 2 

दूसरे दिन के मॉर्निग स्लॉट में सवाल औसत थे। इंग्लिश सबसे आसान और स्कोरिंग था। रविवार को ‘Find the correct sentence’ से जुड़े सवाल पूछे गए। 

सेक्शन वाइज प्रश्न 

sbi clerk  prelims exam 2019 analysis

sbi clerk  prelims exam 2019 analysis
 
sbi clerk  prelims exam 2019 analysis
sbi clerk  prelims exam 2019 analysis
 

(ऊपर दिया गया विश्लेषण पूरी तरह से परीक्षार्थियों के फीडबैक पर आधारित है।)

(लेखक विजय झा ग्रेडअप, बैंकिंग एग्जाम के हेड हैं)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें