ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDU के PGDAV कॉलेज में निकली लाइब्रेरियन, असिस्टेंट समेत कई पदों पर सरकारी नौकरी, ऐसे करना है आवेदन

DU के PGDAV कॉलेज में निकली लाइब्रेरियन, असिस्टेंट समेत कई पदों पर सरकारी नौकरी, ऐसे करना है आवेदन

PGDAV College DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के पन्नालाल गिरधरलाल दयानंद एंग्लो-वैदिक (PGDAV) कॉलेज में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। PGDAV ने लाइब्रेरियन,

DU के PGDAV कॉलेज में निकली लाइब्रेरियन, असिस्टेंट समेत कई पदों पर सरकारी नौकरी, ऐसे करना है आवेदन
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Jul 2022 08:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

PGDAV College DU Recruitment 2022:  दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के पन्नालाल गिरधरलाल दयानंद एंग्लो-वैदिक (PGDAV) कॉलेज में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। PGDAV ने  लाइब्रेरियन, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2022 तक या उससे पहले पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।

नोट- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

जानें- पदों के बारे में

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर -01
लाइब्रेरियन-01
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट -01
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) -01
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी) -01
असिस्टेंट -03
जूनियर असिस्टेंट -03
लाइब्रेरी अटेंडेंट -01
लाइब्रेरी अटेंडेंट-04
कंप्यूटर लेबोरेटरी अटेंडेंट -01

जानें- एलिबिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री की डिग्री ली हो।

लाइब्रेरियन- लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंसन / डॉक्यूमेंशन साइंस में मास्टर डिग्री या कम से कम 55% अंकों के साथ प्रोफेशनल डिग्री ली हो।

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली हो और किसी भी सरकारी विभाग/विश्वविद्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/शैक्षणिक संस्थान में निजी सचिव/निजी सहायक/आशुलिपिक/कार्यकारी सहायक/कार्यकारी सचिव के रूप में कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) - कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में B.E./ B. Tech की डिग्री ली हो।

जानें- सैलरी के बारे में

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर -. 56100-177500 रुपये
लाइब्रेरियन- 57700-182400 रुपये
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट -44900-142400 रुपये
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) -35400-112400 रुपये
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी) -29200-92300 रुपये
असिस्टेंट - 25500-81100 रुपये
जूनियर असिस्टेंट - 19900-63200 रुपये
लाइब्रेरी अटेंडेंट - 25500-81100 रुपये
लाइब्रेरी अटेंडेंट-18000-56900 रुपये
कंप्यूटर लेबोरेटरी अटेंडेंट - 18000-56900 रुपये

ऐसे होगा सिलेक्शन

इन सभी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट दो प्रकार से लिया जाएगा।

पहला- Scheme of the Examination

दूसरा- Components of Written Test

पहले टेस्ट 450 अंकों का होगा। जिसमें MCQ, वर्णनात्मक टाइप के प्रश्न पूछे जाएगा। दूसरा टेस्ट में पेपर 1 और 2 के पैटर्न में 300 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर 1 में टेस्ट ऑफ जनरल स्टडीज और पेपर 2 में एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

कैसे करना है आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से 10 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें