ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररक्षा मंत्रालय भर्ती : राजस्थान के अजमेर में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए 42 वैकेंसी

रक्षा मंत्रालय भर्ती : राजस्थान के अजमेर में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए 42 वैकेंसी

राजस्थान के अजमेर में नसीराबाद कैंटोनमेंट बोर्ड में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए 42 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। रिक्त पदों में सैनिटरी इंस्पेक्टर, लोअर डिविजनल क्लर्क, सफाईकर्मी आद पद शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय भर्ती : राजस्थान के अजमेर में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए 42 वैकेंसी
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 10:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के अजमेर में नसीराबाद कैंटोनमेंट बोर्ड में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए 42 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। रिक्त पदों में सैनिटरी इंस्पेक्टर, लोअर डिविजनल क्लर्क, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड II, ब्लैक स्मिथ (वेल्डर), लाइनमैन (इलेक्ट्रिक), हेल्पर इलेक्ट्रिशन, बेलदार, माली, चौकीदार, पीयून, सफाइकर्मी शामिल हैं। इन पदों के लिए डाक से आवेदन पत्र भरकर भेजना होगा। आवेदन पत्र का परफार्मा वेबसाइट nasirabad.cantt.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

पद, रिक्ति, योग्यता, वेतनमान व चयन
सेनिटरी इंस्पेक्टर - 1
वेतनमान - L-6 (21500 - 68000)
योग्यता - 10वीं पास व सेनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा।
चयन - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट।

एलडीसी - 4
वेतनमान - L-5 (20800 - 65900)
योग्यता - 12वीं पास व कंप्यूटर सर्टिफिकेट / डिप्लोमा , एवं इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग व हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग
चयन - लिखित परीक्षा व टाइपिं टेस्ट।

इलेक्ट्रिशियन ग्रेड II - 1
वेतनमान - L-5 (20800 - 65900)
योग्यता - 10वीं पास व आईटीआई।
चयन - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट।

ब्लैक स्मिथ - 1
वेतनमान - L-5 (20800 - 65900)
योग्यता - 10वीं पास व आईटीआई।
चयन - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट।

लाइनमैन (इलेक्ट्रिक)- 1
वेतनमान - L-2 (17900 - 56800)
योग्यता - 10वीं पास व आईटीआई।
चयन - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट।

हेल्पर इलेक्ट्रिशन - 1
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 10वीं पास व आईटीआई।
चयन - लिखित परीक्षा

बेलदार - 5
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 5वीं पास ।
चयन - लिखित परीक्षा

माली - 2
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 5वीं पास ।
चयन - लिखित परीक्षा

चौकीदार कम गार्डनर - 1
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 5वीं पास ।
चयन - लिखित परीक्षा

पीयून / टर्मिनल - 4
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 5वीं पास ।
चयन - लिखित परीक्षा

चौकीदार - 2
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 5वीं पास ।
चयन - लिखित परीक्षा

सफाईकर्मी/ डिगर - 19
वेतनमान - L-1 (17700 - 56200)
योग्यता - 5वीं पास ।
चयन - लिखित परीक्षा

सभी पदों की आयु सीमा
ईडब्ल्यूएस व जनरल - 21 वर्ष से 30 वर्ष। ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा 120 अंकों की होगी जिसमें 120 मिनट में 120 सवालों के जवाब देंने होंगे।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन “छावनी बोर्ड के कार्यालय, नसीराबाद, जिला – अजमेर, राजस्थान, पिन कोड – 305601” पर डाक या हाथ से भेजा जाना है। आवेदन प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है।

आवदेन के साथ सभी जाति, आयु व शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की कॉपियां भी अटैच करनी होंगी। साथ ही 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना होगा जो कि Chief Executive
Officer, Cantonment Board Nasirabad के फेवर में होगा। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को डीडी नहीं भेजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें