ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC GD constable :जीडी कांस्टेबल भर्ती में पद 50 हजार पार, छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

SSC GD constable :जीडी कांस्टेबल भर्ती में पद 50 हजार पार, छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

SSC GD constable exam: एसएससी ने पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। एसएससी ने दूसरी बार सीटों को संशोधित करते हुए इसकी संख्या बढ़ा दी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा 2

SSC GD constable :जीडी कांस्टेबल भर्ती में पद 50 हजार पार, छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
Anuradha Pandeyवरीय संवाददाता,पटनाThu, 23 Mar 2023 06:48 AM
ऐप पर पढ़ें

SSC GD constable exam: एसएससी ने पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। एसएससी ने दूसरी बार सीटों को संशोधित करते हुए इसकी संख्या बढ़ा दी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को इससे फायदा होगा। जीडी कांस्टेबल भर्ती में नियुक्ति की संख्या फिर बढ़ाई गई है।

एसएससी की वेबसाइट ssc. nic. in पर जारी अपडेटेड वैकेंसी की नोटिस के मुताबिक 3752 वैकेंसी और बढ़ा दी गई है। अब पदों की संख्या 46435 से बढ़ाकर 50187 कर दी गई है। अब सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 50187 पदों पर भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि नोटिफिकेशन के समय 24369 वैकेंसी घोषित की गई थी। अब इसे दूसरी बार बढ़ाकर 50187 कर दिया गया है। इसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स,सीआरपीएफ, एसएसबी, व एसएसएफ की 50012 व एनसीबी की 175 वैकेंसी हैं। नए बदलाव के तहत आईटीबीपी और बीएसएफ की वैकेंसी में बंपर इजाफा किया गया है। अब पुरुष कांस्टेबल के 44439 और महिला कांस्टेबल के 5573 पद हैं। बीएसएफ में 21052, सीआईएसएफ में 6060, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2274, आईटीबीपी में 5642, असम राइफल्स में 3601 और एसएसएफ में 214 वैकेंसी है। एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। एनसीबी में 175 वैकेंसी है। टेस्ट 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक हुआ था। आंसर-की भी जारी किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें