ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी में सलाहकार के 259 पदों पर भर्ती, sailcareers.com देखिए डिटेल्स

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी में सलाहकार के 259 पदों पर भर्ती, sailcareers.com देखिए डिटेल्स

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सलाहकार व अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी सैल की वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी में सलाहकार के 259 पदों पर भर्ती, sailcareers.com देखिए डिटेल्स
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 29 Nov 2022 07:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SAIL Recruitment 2022:  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से सलाहकार व अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों वे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सैल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी और यह 17 दिसंबर 2022 को बंद हो जाएगी। सैल के इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में 259 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।


रिक्तियों का ब्योरा :
सीनियर कन्सल्टैंट : दो पद
कन्सल्टैंट या सीनियर मेडिकल ऑफिसर - 8 पद
Consultant/ Senior Medical Officer: 8 Posts
चिकित्सा अधिकारी: 5 पद
मैनेजर: 6 पद
उप प्रबंधक: 2 पद
सहायक प्रबंधक: 22 पद
एस3/एस1 ग्रेड: 128 पद
ऑपरेटर सह तकनीशियन (प्रशिक्षु): 24 पद
अटेंडेंट कम टेक्निशियन (ट्रेनी): 54 पद

आवेदन योग्यता :
स्टील अथॉरिटी की इस भर्ती जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे आवेदन योग्यता, आयु सीमा व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

SAIL Recruitment 2022 Notification
 

आवेदन शुल्क :
सैल की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के एस3 व एस1 पदों के लिए 500 रुपए होगी। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि विभागीय अभ्यर्थियों व एससी, एसटी अभ्यर्थियों से केवल प्रोसेसिंग शुल्क ही लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें