RTU : राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 19 और 27 जनवरी से होने वाली परीक्षाएं स्थगित
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा की विषम सेमेस्टर 2021-22 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। आरटीयू ने 19 व 27 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं आगामी...

इस खबर को सुनें
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा की विषम सेमेस्टर 2021-22 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। आरटीयू ने 19 व 27 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है। परीक्षाओं की नई तिथियों की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी। सभी स्टूडेंट्स अपने कॉलेज, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के संपर्क में रहें।
इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 17 जनवरी से शुरू होने जा रही राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं कोरोना के चलते स्थगित कर दी थीं।
इसके अलावा राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। ये आदेश 12वीं तक के स्कूलों पर लागू होगा।
राज्य में रविवार को में 9,659 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अब प्रदेश में 63,405 कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। रविवार को 4,686 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश की 33 में से 31 जिलों में संक्रमण की रफ्तार बनी हुई है।