ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRSMSSB Patwari Exam 2021 : राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, गड़बड़ी को लेकर पुलिस सतर्क

RSMSSB Patwari Exam 2021 : राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, गड़बड़ी को लेकर पुलिस सतर्क

प्रदेश में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। यह परीक्षा रोजाना दोनों पारियों में होगी।  राजस्थान पटवारी भर्ती...

RSMSSB Patwari Exam 2021 : राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, गड़बड़ी को लेकर पुलिस सतर्क
वार्ता,जयपुरSat, 23 Oct 2021 02:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। यह परीक्षा रोजाना दोनों पारियों में होगी। 

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में पहले दिन प्रदेश के 22 जिलों में आयोजित हो रही है। प्रथम चरण में 1158 परीक्षा केंद्र पर भर्ती परीक्षा के हो रही है जिनमें तीन लाख 86 हजार 514 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। 

वहीं दूसरे चरण में एक हजार 170 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 91 हजार 214 अभ्यर्थी दोपहर ढाई से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा देने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि दो दिन तक चलने वाली परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थियों ने रज्ट्रिरेशन कराया है। राजस्थान में 5378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में धांधली रोकने के लिए जहां पुलिस-प्रशासन की टीमों ने प्रदेशभर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भी लगातार नकल पर नकेल कसने के लिए रणनीति पर काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें