ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRSMSSB Patwari Exam 2021: वास्तविक आवेदन की जगह बैठे डमी परीक्षार्थी, 5 पुलिस रिमांड में

RSMSSB Patwari Exam 2021: वास्तविक आवेदन की जगह बैठे डमी परीक्षार्थी, 5 पुलिस रिमांड में

RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के तहत पहले दिन मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर पकड़े गए दो डमी परीक्षार्थियों सहित पांच...

RSMSSB Patwari Exam 2021: वास्तविक आवेदन की जगह बैठे डमी परीक्षार्थी, 5 पुलिस रिमांड में
वार्ता,बारां (राजस्थान)Sun, 24 Oct 2021 06:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के तहत पहले दिन मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर पकड़े गए दो डमी परीक्षार्थियों सहित पांच आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि पांचो आरोपियों को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां एक दिन का रिमाण्ड मिला है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के बारे में जांच पडताल के लिए एक पुलिस की विशेष टीम जयपुर समेत कुछ अन्य ठीकानों पर भेजी गई है।

बता दे कि बारां जिला मुख्यालय पर शनिवार से शुरू हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर असली अभ्यर्थियों की जगह पटवारी परीक्षा देने पहुंचे दो डमी कैंडिडेट गिरफ्तार किए थे वहीं उनके तीन साथियों को राउंडअप किया था। 

पुलिस गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ कर रही है। मीणा ने बताया कि बारां के अपेक्स स्कूल में पटवारी परीक्षा देने के दौरान शनिवार को मुख्य गेट पर ही दो डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा था। इन डमी अभ्यर्थी एवं दो अभ्यर्थी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

आरोपियों की पहचान रोशन कुमार राजपूत (25) निवासी बहुरी तहसील धनरुआ जिला पटना बिहार, चेतन सिंह (25) निवासी मुनापुरा तह. महवा जिला दौसा, दिलराज मीणा (22) निवासी बिलौना कलां तहसील लालसौट जिला दौसा, दिलीप कुमार परेवा (25) निवासी गंज खेडली तहसील कठूमर थाना गंज खेडली अलवर, रोहिताश वश्निोई निवासी नेवा तहसील बाप जिला जोधपुर के रूप में की गयी थी।  

Virtual Counsellor