राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ( आरएसएमएसएसबी ) ने लिपिक ग्रेड - II / कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा 2018 में अनुसूचित क्षेत्र के प्रोविजनल रहे 8 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने के बाद इनकी अंतिम चयन में सिफारिश की गई है। पहले 603 पदों के लिए 595 अभ्यर्थियों की ही सिफारिश की गई थी। लेकिन अब 8 अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच व दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद निम्न रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है-
