राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के अंतिम चयनित अभर्थियों की लिस्ट जारी की है। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ये लिस्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है, 'वरीयता के आधार पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के 976 और अनुसूचित क्षेत्र के 140 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर माध्यमिक शिक्षा विभाग को सिफारिश की जा चुकी है। अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति में कुल 106 योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण पद खाली रहे हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र में 03 पद बारां जिले में सहरिया आदिम जाती के योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण पद खाली रहे हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र में प्रयोगशाला सहायक के पद पर शेष रिक्त पदों के विरुद्ध श्रेणीवार वरीयता से एवं कार्य ग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर कैटेगरीवाइज वरीयता से पात्र पाये गए निम्न रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चयन कर पदस्थापन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर को सिफारिश की जा रही है।'
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर व कटऑफ इस प्रकार हैं -