ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRSMSSB Bharti 2021: कृषि पर्यवेक्षक भर्ती कई आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों फॉर्म रद्द, देखें लिस्ट

RSMSSB Bharti 2021: कृषि पर्यवेक्षक भर्ती कई आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों फॉर्म रद्द, देखें लिस्ट

RSMSSB  Agriculture Supervisor Bharti 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले इस भर्ती में एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के...

RSMSSB Bharti 2021: कृषि पर्यवेक्षक भर्ती कई आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों फॉर्म रद्द, देखें लिस्ट
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 17 Sep 2021 02:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RSMSSB  Agriculture Supervisor Bharti 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले इस भर्ती में एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैँ उनकी लिस्ट भी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है।

2389 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कल-
5 फरवरी 2021 को जारी नोटिफिकेशन में 882 पद थे। बाद में इसमें 1372 पदों की बढ़ोतरी की गई थी। नॉनटीएसपी में 2002 पद व टीएसपी में 252 पद हो गए थे। इस प्रकार कुल पदों की संख्या बढ़कर 2254 हो गई थी। इसके बाद राजस्थान कृ्षि विभाग ने अब गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कृषि पर्यवेक्षक के 119 पदों और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 16 नवीन पदों यानी कुल 135 पदों की बढ़ोत्तरी की थी, इन बढ़ें हुए पदों को शामिल करते हुए अब कुल रिक्त पदों की संख्या 2389 हो गई थी।

आपको बता दें कि इसस पहले जुलाई में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाकर अभ्यर्थियों को आवेदन जमा कराने के लिए 22 जुलाई तक का मौका दिया गया था। राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 18 सितंबर को होने को प्रस्तावित है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े