RSMSSB AFO Fireman Admit Card 2021-2022 : कल से डाउनलोड कर सकेंगे राजस्थान फायरमैन एएफओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

RSMSSB AFO Fireman Admit Card 2021-2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) की फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल जारी होंगे। परीक्षार्थी अपने...

offline
RSMSSB AFO Fireman Admit Card 2021-2022 : कल से डाउनलोड कर सकेंगे राजस्थान फायरमैन एएफओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Thu, 20 Jan 2022 11:42 AM

RSMSSB AFO Fireman Admit Card 2021-2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) की फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल जारी होंगे। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। फायरमैन पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सहायक अग्निशमन अधिकारी पद के लिए 29 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। दोनों पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी को ही होगी, सिर्फ शिफ्ट अलग-अलग होगी। 

आरएसएमएसएसबी की इस भर्ती में 629 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसमें फायरमैन के 581 और एएफओ के 29 पद हैं। उम्मीदवारों से rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के जरिए 16 सितंबर 2021 तक आवदेन मांगे गए थे।

चयन बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र मास्क पहनकर आना होगा। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि तलाश के बाद परीक्षा हॉल तक अभ्यर्थी सही समय पर पहुंच सके। 

यहां देखें ड्रेस कोड

परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड, एक फोटो पहचान पत्र ऑरिजनल (मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) लाना होगा। इसके अलावा अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक 2.5 सेमी*2.5 सेमी की रंगीन फोटो (हर परीक्षा के लिए अलग अलग) लानी होगी। नीला बॉल पैन भी लाएं। 

इसके अलावा मोबाइल, कैलकुलेटर जैसा कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट न लाएं। 

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
RSMSSB RSMSSB Recruitment Rajasthan News Fireman
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें