ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRailway ALP, Technician Exam 2018: RRB Group C CBT की चौथे दिन की परीक्षा खत्म

Railway ALP, Technician Exam 2018: RRB Group C CBT की चौथे दिन की परीक्षा खत्म

rrb recruitment 2018: असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन पदों के लिए चल रही फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का मंगलवार को चौथा दिन था। अगस्त माह में परीक्षा के लिए 10 दिन रखे...

Railway ALP, Technician Exam 2018: RRB Group C CBT की चौथे दिन की परीक्षा खत्म
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 14 Aug 2018 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

rrb recruitment 2018: असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन पदों के लिए चल रही फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का मंगलवार को चौथा दिन था। अगस्त माह में परीक्षा के लिए 10 दिन रखे गए हैं। 9, 10, 13 अगस्त को परीक्षा हो चुकी है। मंगलवार को चौथे दिन परीक्षा आयोजित हुई। चारों दिन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाओं में कहीं से कोई तकनीकी खराबी की शिकायत नहीं आई है। लाखों उम्मीदवार देश भर के परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंच रहे हैं। अब 17 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 29 अगस्त, 30 अगस्त व 31 अगस्त को परीक्षा होगी। हर दिन परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में 1 से 2 बजे और शाम को 4 से 5 बजे के बीच होगी. हर दिन परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। 

9, 10 अगस्त की परीक्षा में उम्मीदवारों से इस तरह के प्रश्न पूछे गए- 'जीएसटी सबसे पहले किस देश में लागू हुआ, पीर पंजाल सुरंग कहां पर स्थित है, ऐसी कौन सी महिला है जो एवरेस्ट 5 बार चढ़ी है, इलाहाबाद बैंक का एमडी किसे बनाया गया है।'

सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 मल्टी च्वॉइन क्वेश्न होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे। चार में एक सही उत्तर होगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 काट लिया जाएगा। यानी  अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें