ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB Recruitment 2018: बेहद छोटे कद के युवाओं को भी मिलेगा रिजर्वेशन

RRB Recruitment 2018: बेहद छोटे कद के युवाओं को भी मिलेगा रिजर्वेशन

Railway 90000 jobs: रेलवे ने अब तक अपनी सबसे बड़ी भर्ती में बेहद छोटी हाईट वाले युवाओं को राहत देने का फैसला किया है। अब बेहद छोटे कद के युवाओं को भी रेलवे में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा...

RRB Recruitment 2018: बेहद छोटे कद के युवाओं को भी मिलेगा रिजर्वेशन
अरविंद सिंह,नई दिल्लीTue, 13 Mar 2018 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

Railway 90000 jobs: रेलवे ने अब तक अपनी सबसे बड़ी भर्ती में बेहद छोटी हाईट वाले युवाओं को राहत देने का फैसला किया है। अब बेहद छोटे कद के युवाओं को भी रेलवे में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एसिड अटैक पीड़ित, कुष्ठरोग बीमारी से ग्रस्त रहे, मांसपेशी दुर्विकास वालों लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। पुरानी व्यवस्था में शारीरिक योग्यता में फिट नहीं होने के कारण ये चारों श्रेणी के लोग नौकरी से वंचित रह जाते थे। इन चार प्रकार के दिव्यांगों को आरक्षण प्राप्त नहीं था। पर रेलवे के नए आदेश के बाद उक्त दिव्यांगों को भी नौकरी में आरक्षण का लाभ मिलेगा। 

Railway 90000 Vacancy 2018: परीक्षा से पहले जान लें ये 7 बदलाव

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग श्रेणी में चार तरह के नए दिव्यांगों को शामिल करने संबंधी अधिसूचना पिछले महीने जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि नए आदेश से तेजाब हमला पीड़ित भी रेलवे के ग्रुप सी व डी के रिक्त पदों पर आवेदन कर सकेंगे। वर्तमान में यह जनरल कोटे में नौकरी के लिए आवेदन करते थे। इसके साथ ही कुष्ठ रोग से पीड़ित रहे लोग (कुष्ठ रोग ठीक होने के बाद) भी रेलवे परीक्षा में शमिल होने का मौका मिलेगा। जिन लोगों की शारीरिक मांसपेशी पूर्ण विकसित नहीं हुई है, वह भी आवेदन कर सकेंगे। \

खुशखबरी: रेलवे ने 90,000 वैकेंसी के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा बढ़ाई

रेलवे भर्ती परीक्षा:आवेदन करने से पहले जानें नियमों में हुए ये 4 बदलाव

आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च थी, इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। जिन दिव्यांगों ने पहले आवेदन कर दिया है वह रेलवे की वेबसाइट पर दिव्यांग प्रणाम पत्र अपलोड कर सकेंगे। जिससे वह दिव्यांग आरक्षण श्रेणी में स्वत: आ जाएंगे। रेलवे ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में ग्रुप-डी (लेवल-1) व ग्रुप-सी (लेवल-2) के 90 हजार रिक्त पदों भर्ती करने की अधिसूचना जारी की है। अधिकारी ने बताया कि अब तक देशभर से डेढ़ करोड़ बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण कराया है। 31 मार्च तक यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 

Virtual Counsellor