ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB recruitment 2018: साउथ सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए 4000 से ज्यादा वैकेंसी

RRB recruitment 2018: साउथ सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए 4000 से ज्यादा वैकेंसी

RRB recruitment 2018: साउथ सेंट्रेल रेलवे, सिकंदराबाद ने विभिन्न यूनिटों में ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटिस के 4103 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। इच्छुक युवा...

RRB recruitment 2018: साउथ सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए 4000 से ज्यादा वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Jun 2018 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB recruitment 2018: साउथ सेंट्रेल रेलवे, सिकंदराबाद ने विभिन्न यूनिटों में ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटिस के 4103 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। इच्छुक युवा scr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमे उम्मीदवार को नौकरी के सारे गुर सिखाये जाते हैं। पद, योग्यता संबंधी विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है- 

पद
AC मैकेनिक: 249
कारपेंटर - 16
डीजल मैकेनिक: 640
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स: 18
इलेक्ट्रिशियन: 871
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 102
फिटर: 1460
मशीनिस्ट: 74
एमएमडब्ल्यू: 24
एमएमटीएम: 12
पेंटर: 40
वेल्डर: 597

योग्यता 
10वीं पास और संबंधित ट्रेड में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई

आयु सीमा - अधिकतम 24 वर्ष। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। 

चयन 
उम्मीदवारों का चयन 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर होगा। 

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए www.scr.indianrailways.gov.in पर जाएं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें