ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB NTPC Phase-2 Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें तिथियां

RRB NTPC Phase-2 Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें तिथियां

RRB NTPC Phase-2 Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा (CBT-1) के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरआरबी के अनुसार, दूसरे चरण की एनटीपीसी परीक्षा...

RRB NTPC Phase-2 Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें तिथियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Jan 2021 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB NTPC Phase-2 Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा (CBT-1) के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरआरबी के अनुसार, दूसरे चरण की एनटीपीसी परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होगी। इस परीक्षा में देशभर के करीब 27 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।

रेलवे के नोटिस के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी और डेट और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को के लिए यात्रा पास डाउनलोड करने के लिंक 06-01-02021 से पहले एक्टिवेट कर दिए जाएंगे।

आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा के ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं।

RRB NTPC Phase-2 की मत्वपूर्ण तिथियां-
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021
 

RRB NTPC Phase-2 Exam (CBT-1) Schedule

शेष अभ्यर्थियों के लिए होगा अगले चरण की परीक्षा का ऐलान-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी करीब 27 लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। बाकी बचे अभ्यर्थियों के लिए अगले फेज का परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

28 दिसंबर से हो रही पहले चरण की परीक्षा-
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी पदों की भर्ती के लिए सोमवार (28 दिसंबर 2020) से एनटीपीसी की सीबीटी परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया था। इस चरण में एनटीपीसी के रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। चूंकि कुल रिक्तियां 35000 के करीब हैं ऐसे में 700000 अभ्यर्थियों को इस CBT परीक्षा से चुना जाएगा।

1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन:
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में देशभर से 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था जिसमें से 23 लाख अभ्यर्थी ही पहले चरण में परीक्षा देंगे। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा और उसी शेड्यूल के मुताबिक उन्हें सूचना भी दी जाएगी। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

Virtual Counsellor