ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB NTPC Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जानें सेल्फ Declaration के बारे में

RRB NTPC Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जानें सेल्फ Declaration के बारे में

RRB NTPC Admit Card 2020 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से होने जा रहा है। ऐसे में परीक्षा से जुड़ा विस्तृत शेड्यूल 18 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि...

RRB NTPC Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जानें सेल्फ Declaration के बारे में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Dec 2020 06:33 AM
ऐप पर पढ़ें

RRB NTPC Admit Card 2020 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से होने जा रहा है। ऐसे में परीक्षा से जुड़ा विस्तृत शेड्यूल 18 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसलिए उम्मीद है कि 24 दिसंबर को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे। वहीं 18 दिंसबर को स्टूडेंट्स को सीबीटी डेट, सिटी डिटेल के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। रेलवे के मिनिस्ट्रीरियल एंड आइसोलेटिड कैटगरी पदों के लिए भी आरआरबी परीक्षाओं की डिटेल जारी कर चुका है। ये परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। इसके एडमिट कार्ड भी आज या कल में जारी हो जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों तो एक सेल्फ डिक्लेरेशन पैराग्राफ लिखना होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड में खाली जगह मिलेगी। इसके अलावा इसमें हस्ताक्षर के लिए भी जगह खाली  छोड़ी गई होगी। 

आपको बता दें कि  आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। 

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की घोषणा के मुताबिक एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 35000 से ज्यादा पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा मार्च 2021 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए करीब डेढ़ करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। 

 

RRB NTPC , RRC Group D Exam date 2020 : इस डेट से शुरू होंगी आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, रेलवे बोर्ड ने किया ऐलान


11 दिसंबर से मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड
मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी यह जान चुके हैं कि उनका सीबीटी 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच किस डेट को है और किस शहर में है। अब उन्हें एमडिट कार्ड का इंतजार है। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होना शुरू होंगे। जैसे अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 15 दिसंबर के दिन है तो उसका एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी होगा।


आरआरबी एनटीपीसी चयन प्रक्रिया: 
- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।  
- स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 
- वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 

- सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 

- इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम पैटर्न
- पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। 

- दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

- दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।

- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।  

रेलवे भर्ती परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी नियुक्ति: RRB चेयरमैन विनोद कुमार यादव

- क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 
- कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 
 - उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा। 
  
दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें