ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB NTPC 2019: 35277 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहे Direct Link

RRB NTPC 2019: 35277 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहे Direct Link

RRB NTPC 35277 Vacancy Online Registration Direct Link :  आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की 35,277 पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन का लिंक भी सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर एक्टिवेट...

RRB NTPC 2019: 35277 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहे Direct Link
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Mar 2019 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB NTPC 35277 Vacancy Online Registration Direct Link :  आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की 35,277 पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन का लिंक भी सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर एक्टिवेट हो गया है। 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार सभी दिशा निर्देश पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। 

Direct Link

यहां देखें सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स के लिंक जहां आप रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे->

Ahmedabad,  Patna,  Ajmer,   Allahabad

 Bangalore,  Bhopal.  Bhubaneshwar,  Bilaspur,  Chandigarh,   Chennai,  Gorakhpur.

 Guwahati,   Jammu.  Kolkata,  Malda,  Mumbai,

 Muzaffarpur,  RanchiSecunderabadSiliguri, Trivendrm

12वीं पास के लिए - कुल पद : 10628
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760, जूनियर टाइम कीपर, पद : 17, ट्रैंस क्लर्क, पद : 592, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940
शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। 

RRB NTPC 2019: रेलवे में 35277 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 10 खास बातें

ग्रेजुएट्स के लिए - कुल पद : 24,649
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88, गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164, सीनियर टाइम कीपर, पद : 14, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259, स्टेशन मास्टर, पद : 6,865
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 वर्ष। 

Virtual Counsellor