ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB Exam 2020 : रेलवे ने की 15 दिसंबर से मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा कराने की पूरी तैयारी, इस सप्ताह आएगी एग्जाम सिटी डिटेल

RRB Exam 2020 : रेलवे ने की 15 दिसंबर से मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा कराने की पूरी तैयारी, इस सप्ताह आएगी एग्जाम सिटी डिटेल

रेलवे के मिनिस्ट्रियल पदों के लिए भर्ती परीक्षा प्रयागराज में 15 दिसंबर को होगी। कोरोना संकट के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड पहली परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर चुका है। चालू सप्ताह के अंत तक अन्य शहरों...

RRB Exam 2020 : रेलवे ने की 15 दिसंबर से मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा कराने की पूरी तैयारी, इस सप्ताह आएगी एग्जाम सिटी डिटेल
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजThu, 03 Dec 2020 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के मिनिस्ट्रियल पदों के लिए भर्ती परीक्षा प्रयागराज में 15 दिसंबर को होगी। कोरोना संकट के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड पहली परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर चुका है। चालू सप्ताह के अंत तक अन्य शहरों में परीक्षा की तारीख और सेंटरों के नाम अभ्यर्थियों को सूचित कर दिए जाएंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्टेनोग्राफर, वेलफेयर इंस्पेक्टर और टीचर आदि पदों के लिए पिछले साल मार्च-अप्रैल में भर्ती का विज्ञापन दिया था। राष्ट्रीय स्तर पर निकाली गई भर्ती में रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के अधीन 126 पदों के लिए एक लाख से अधिक आवेदन आए। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के बाद मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा कराने की योजना बनाई थी। पिछले साल के अंतिम महीनों से कोरोना का कहर बढ़ने लगा तो बोर्ड ने परीक्षाएं टालनी शुरू कर दीं। अभ्यर्थियों के बढ़ते दबाव के चलते रेलवे बोर्ड ने 15 दिसंबर से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया। 

रेलवे भर्ती परीक्षा 2020 : जानें RRB NTPC , RRC ग्रुप डी और मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड एग्जाम का शेड्यूल

रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि मिनिस्ट्रियल परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। चेयरमैन ने कहा कि प्रयागराज में परीक्षा 15 दिसंबर को होना लगभग तय है। यहां परीक्षा के लिए सेंटरों का चयन हो रहा है। अलग-अलग शहरों में यही परीक्षा भिन्न-भिन्न तारीखों पर होगी। इसके बाद एनटीपीसी की परीक्षा होगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें