ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB recruitment 2019: रेलवे में 14000 से ज्यादा भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी, ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

RRB recruitment 2019: रेलवे में 14000 से ज्यादा भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी, ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

rrb recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट, तकनीशियन और गैंगमैन के बाद 14,000 जूनियर इंजीनियरों (जेई) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से ज्यादातर...

RRB recruitment 2019: रेलवे में 14000 से ज्यादा भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी, ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 31 Dec 2018 10:12 AM
ऐप पर पढ़ें

rrb recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट, तकनीशियन और गैंगमैन के बाद 14,000 जूनियर इंजीनियरों (जेई) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से ज्यादातर सुरक्षा से संबंधित पद होंगे। रेलवे सभी स्ट्रीम के डिप्लोमा उपाधि धारकों को नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी, जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है।  इच्छुक उम्मीदवार दो जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकेंगे।

rrb group d भर्ती: समय पर जानकारी न मिलने से चयन से चूका दृष्टिबाधित

पद: जूनियर इंजीनियर-13034
जूनियर इंजीनियर (इंफोर्मेशन टोक्नोलॉजी)-49
डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट-456कैमिकल एंड मेटर्लजिकल असिस्टेंट-94

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें: 

RRB JE ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन शुरू: 2 जनवरी 2019 
RRB JE ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2019 
RRB JE ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस देने की तारीख:  2 जनवरी 2019 
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस देने की आखिरी तारीख:  5 फरवरी 2019 
एप्लीकेशन फीस एसबीआई बैंक चालान के जरिए देने की तारीख: 2 जनवरी 2019-2 फरवरी 2019
एप्लीकेशन फीस पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए देने की फीस: 2 जनवरी 2019-4 फरवरी 2019
आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तारीख: 7 फरवरी

RRB JE Recruitment 2019: रेलवे में निकली 14000 से ज्यादा भर्तियां, जानें सभी जरूरी बातें

जेई पद के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा है, लेकिन काफी संख्या में बीटेक डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 500 रुपये रखा गया है, जिसमें से 400 रुपये आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर लौटा दिया जाएगा। 

एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। 

rrb alp result 2018: नतीजे घोषित, 2nd stage CBT 21 जनवरी से

आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे में 4,000 लोको पायलट, तकनीशियन और 62000 गैंगमेन की भर्ती हो रही है, इन पदों के लिए दो करोड़ आवेदकों ने आवेदन किया था।  रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “दूसरे चरण की परीक्षा के बाद एएलपी और तकनीशियन के पदों के लिए दस्तावेजों की जांच शीघ्र शुरू होगी।

 

 

 

Virtual Counsellor