ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB Group D Result 2019: कल नहीं आया रिजल्ट, आज भी है इंतजार

RRB Group D Result 2019: कल नहीं आया रिजल्ट, आज भी है इंतजार

RRB Railway Group D Result 2018-2019 : रेलवे ग्रुप डी के 63000 पदों के लिए पिछले साल सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में हुई परीक्षा के नतीजे कल भी नहीं जारी हो सके। रेलवे अधिकारी के मुताबिक नतीजे...

RRB Group D Result 2019: कल नहीं आया रिजल्ट, आज भी है इंतजार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Feb 2019 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB Railway Group D Result 2018-2019 : रेलवे ग्रुप डी के 63000 पदों के लिए पिछले साल सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में हुई परीक्षा के नतीजे कल भी नहीं जारी हो सके। रेलवे अधिकारी के मुताबिक नतीजे मध्य फरवरी में कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को उम्मीद थी कि रिजल्ट रविवार 17 फरवरी को घोषित किेए जा सकते हैं लेकिन पूरे दिन परीक्षार्थी मोबाइल पर सायबर कैफे में लगातार रिजल्ट चेक करते रहे लेकिन नतीजे नहीं आए। 

पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। 
मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले काफी दिनों से यह चल रहा था कि रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित हो सकता है। इसके बाद कुछ जगहों पर 16 फरवरी और 17 फरवरी की भी डेट आई। इन दोनों ही दिन परिणाम नहीं आया। 

जारी हुई RRB ALP Technician 2nd stage CBT answer key, रेलवे भर्ती बोर्ड की तमाम रीजनल वेबसाइट्स पर रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती सेकेंड स्टेज की आंसर की जारी कर दी है। ये उत्तर कुंजी 18 फरवरी दोपहर 12 बजे जारी की गई। 

Download RRB ALP Technician 2nd stage CBT answer key from here

RRB Group D results 2019: यूं कर सकेंगे चेक
स्टेप 1:
उम्मीदवार ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं। ये रहे लिंक- 

आरआरबी वेबसाइट्स के Direct लिंक-

Ahmedabad,  Patna,  Ajmer,  Allahabad,  Bangalore,  Bhopal.  

BhubaneshwarBilaspur,  Chandigarh,

 Chennai,  Gorakhpur.  Guwahati,  Jammu.  Kolkata,  Malda,  Mumbai,  

Muzaffarpur,  Ranchi,  SecunderabadSiliguri, Trivendrm

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए (CEN 02/2018 Level 1 of 7th CPC) संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

Virtual Counsellor