ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB group d Exam 2018: 'तितली' तूफान के कारण 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा रद्द, जानें किस-किस शहर में नहीं होगी एग्जाम

RRB group d Exam 2018: 'तितली' तूफान के कारण 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा रद्द, जानें किस-किस शहर में नहीं होगी एग्जाम

RRB Recruitment Group D Exam 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर ने चक्रवाती तूफान 'तितली' की वजह से 11 और 12 अक्टूबर को रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह...

RRB group d Exam 2018: 'तितली' तूफान के कारण 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा रद्द, जानें किस-किस शहर में नहीं होगी एग्जाम
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 10 Oct 2018 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB Recruitment Group D Exam 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर ने चक्रवाती तूफान 'तितली' की वजह से 11 और 12 अक्टूबर को रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, संबलपुर, खुर्दा और ब्रह्मपुर में आयोजित होने वाली थी। आरआरबी भुवनेश्वर के चैयरमैन ने बताया कि नयी तिथि और जगह की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिए जाएंगे।

rrb group d exam 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे GK के ये प्रश्न

RRB Group D Exam 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए ये सवाल

rrb group d के 63000 पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षाएं (सीबीटी- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 17 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं।  इस बीच रेलवे ने 05 अक्टूबर शुक्रवार को 16 अक्टूबर के बाद का ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। लेकिन अभी भी ये पूरा जारी नहीं किया गया है। 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक की परीक्षा तिथियों, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स जारी की गई हैं। 27 और 28 अक्टूबर को परीक्षा नहीं होगी। 29 अक्टूबर को और उसके बाद किस उम्मीदवार की परीक्षा किस दिन होगी, ये जानकारी 18 अक्टूबर के पता चलेगी। यानी 28 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स 18 अक्टूबर को जारी होगी। 

Virtual Counsellor