ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB Group D Exam, Admit Card, questions 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए ये सवाल

RRB Group D Exam, Admit Card, questions 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए ये सवाल

RRB Group D Exam 2018 Admit Card, RRB Group D examination questions 2018: रेलवे में ग्रुप डी की 63000 भर्तियों के लिए इन दिनों परीक्षाएं जारी हैं। 17 सितंबर से यह परीक्षाएं शुरू हो गई थीं।...

RRB Group D Exam, Admit Card, questions 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए ये सवाल
पंकज विजय,नई दिल्लीMon, 24 Sep 2018 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें

RRB Group D Exam 2018 Admit Card, RRB Group D examination questions 2018: रेलवे में ग्रुप डी की 63000 भर्तियों के लिए इन दिनों परीक्षाएं जारी हैं। 17 सितंबर से यह परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। परीक्षा की तिथि से चार-चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। 'लाइव हिन्दुस्तान' ने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले उम्मीदवारों से बातचीत की। उम्मीदवारों ने बताया कि 90 मिनट की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ग्रुप सी एएलपी व टेक्नीशियन सीबीटी की अपेक्षा आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी में GK के ज्यादा सवाल पूछे जा रहे हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Group D CBT) में किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई। स्मृति के आधार पर उन्होंने कुछ प्रश्नों का भी जिक्र किया जो पेपर में आए थे। यहां जानिए कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए- 

- पिछले दिनों RRB Group D Exam देने वाले ललित कुमार ने बताया कि मणिपुर सीएम पर एक प्रश्न पूछा गया था। पूछा गया था कि - मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?
ललित ने बताया कि इस प्रश्न का सही उत्तर बीजेपी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हैं। उन्होंने 2017 में बीजेपी ज्वॉइन की थी। इससे पहले वह कांग्रेस में थे। 

- ललित ने बताया, एक सवाल था कि- आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?
इस प्रश्न का उत्तर चंदा कोचर है।

RRB Group D Exam 2018: यहां स्थगित हुई 25 Sept की ग्रुप डी परीक्षा

- हाल ही में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?
इसका उत्तर गीता मित्तल है। अगस्त, 2018 में न्यायमूर्ति गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। राज्य के उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करने वाली वह पहली महिला न्यायाधीश बनीं।

- पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे? 
इस प्रश्न का उत्तर 1984 है। पहली बार यह गेम्स नेपाल के काठमांडू में हुए थे। 

(ऊपर दिए गए सभी प्रश्न परीक्षा देकर आए अभ्यर्थियों ने बताए हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने के चलते प्रश्न पत्र नहीं मिलता। इसलिए अभ्यर्थियों ने स्मृति के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान की टीम को यह जानकारी दी।)

rrb group d exam date 2018 admit card: उम्मीदवारों को मिली राहत

RRB Group D Admit Card, Exam date 2018: अभी तक की 12 बड़ी अपडेट

------------------------- 

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए अन्य कुछ मॉडल प्रश्न

- कौन सा विटामिन राइबोफ्लेविन कहलाता है?
विटामिन बी 2

- आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता किसे माना जाता है?
जॉन डॉल्टन

- दुधवा नेशनल पार्क कहां है?
उत्तर प्रदेश

- पुस्तक माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ के लेखक कौन थे?
मोहनदास करमचंद गांधी

- योग दर्शन के संस्थापक कौन थे?
पतंजलि

- वायुमंडल की कौन सी परत बड़े जेट विमानों के लिए आदर्श उड़ान परिस्थितियों के हालात प्रदान करती है।
स्ट्रेटोस्फीअर

- प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?
आत्माराम पाण्डुरंग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें