ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDownload RRB Group D Admit Card 2018: यूं डाउनलोड करें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रवेश पत्र

Download RRB Group D Admit Card 2018: यूं डाउनलोड करें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रवेश पत्र

Download RRB Group D Admit cards 2018: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा जारी है। परीक्षार्थी भारी संख्या में सीबीटी देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले एडमिट कार्ड...

Download RRB Group D Admit Card 2018: यूं डाउनलोड करें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रवेश पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Oct 2018 12:23 PM
ऐप पर पढ़ें

Download RRB Group D Admit cards 2018: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा जारी है। परीक्षार्थी भारी संख्या में सीबीटी देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट्स पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे ग्रुप डी के 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है।

भोपाल में नहीं होगी 25 सितंबर को परीक्षा
भोपाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब इस दिन की परीक्षा 16  अक्टूबर के बाद होगी। 

पूछे गए ये सवाल
- पिछले दिनों RRB Group D Exam देने वाले ललित कुमार ने बताया कि मणिपुर सीएम पर एक प्रश्न पूछा गया था। पूछा गया था कि - मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?
ललित ने बताया कि इस प्रश्न का सही उत्तर बीजेपी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हैं। उन्होंने 2017 में बीजेपी ज्वॉइन की थी। इससे पहले वह कांग्रेस में थे। 

- ललित ने बताया, एक सवाल था कि- आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?
इस प्रश्न का उत्तर चंदा कोचर है।
- हाल ही में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?
इसका उत्तर गीता मित्तल है। अगस्त, 2018 में न्यायमूर्ति गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। राज्य के उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करने वाली वह पहली महिला न्यायाधीश बनीं।

- पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे? 
इस प्रश्न का उत्तर 1984 है। पहली बार यह गेम्स नेपाल के काठमांडू में हुए थे। 


RRB Group D Admit Card यूं करें डाउनलोड
स्टेप 1- उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी - रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे। 

स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही e-Call Letter, Exam City, Date & SC/ST Travel Authority, Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें। आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।

स्टेप-4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें