ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB Group C ALP, Technicians Exam 2018: उत्तर कुंजी जारी हुई, यूं करें चेक

RRB Group C ALP, Technicians Exam 2018: उत्तर कुंजी जारी हुई, यूं करें चेक

RRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key: रेलवे ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की उत्तर कुंजी आज सुबह 9 बजे जारी कर दी गई। उम्मीदवार किसी भी...

RRB Group C ALP, Technicians Exam 2018: उत्तर कुंजी जारी हुई, यूं करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 14 Sep 2018 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB Group C ALP Technician Exam 2018 answer key: रेलवे ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की उत्तर कुंजी आज सुबह 9 बजे जारी कर दी गई। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के उत्तर व विकल्पों को लेकर 18 सितंबर रात 11.55 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति सब्मिट करने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकेगा। इसलिए ध्यान से लिखें। क्वेश्नचन पेपर व्यू में सही उत्तर पर हरे रंग का निशान लगा होगा। प्रश्न के दाहिने तरफ वो विकल्प होगा जिसे आपने परीक्षा के दौरान चुना होगा। 

एएलपी और टेक्नीशियन परीक्षा का पहला चरण 9 अगस्त को हुआ था। इसके बाद अगले चरण 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को हुए। बाढ़ प्रभावित केरल में परीक्षा टाल दी गई थी। वहां 4 सितंबर को परीक्षा हुई थी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के पहले चरण में रिकॉर्ड 76.76 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। 

सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के 64,037 पदों के लिए 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिहाज से रिकॉर्ड 76.76 उपस्थिति दर्ज की गई। इससे पहले की परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और उपस्थिति 47.47 प्रतिशत थी।

ALP Technician Exam 2018 answer key:  यूं चेक करें आंसर-की
- अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। 
- होमपेज पर दिए गए Objection Tracker for CBT First against Cen 01/2018 Alp & Technicians-Click here to raise objection on the question or options के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना यूजर आईडी व जन्मतिथि डालें। 

रेलवे ग्रुप डी के 63000 पदों के लिए 17 सितंबर से सीबीटी परीक्षा शुरू होगी। 

Virtual Counsellor