ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर RRB Group C ALP answer key 2018: आंसर की हुई जारी, ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज

RRB Group C ALP answer key 2018: आंसर की हुई जारी, ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज

RRB ALP Technician Exam 2018 answer key : असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी हो गई है। अब उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उन्होंने कितने प्रश्नों के सही...

 RRB Group C ALP answer key 2018: आंसर की हुई जारी, ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 16 Sep 2018 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB ALP Technician Exam 2018 answer key : असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी हो गई है। अब उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उन्होंने कितने प्रश्नों के सही उत्तर दिए और कितनों के गलत। रेलवे ने आज सुबह 9 बजे रेलवे ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसरी-की जारी कर दी। 

rrb group d exam date 2018 admit card: आज घोषित होंगी 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तिथियां व शहर की डिटेल्स

ऐसे में अब उम्मीदवार आंसर-की देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके कितने नंबर आएंगे।  उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के उत्तर व विकल्पों को लेकर 18 सितंबर रात 11.55 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

RRB ALP, Technicians Answer Keys 2018: 3 Steps में देखें आंसर-की

आपत्ति दर्ज कराने से पहले सवालों और जवाबों को सही से पढ़ लें।
आपत्तियां सिर्फ अंग्रेजी में ही दर्ज होंगी। 
आपत्तियां सिर्फ सवालों और उसके विकल्प पर ही दर्ज की जा सकती हैं। 
एक बार आपत्ति दर्ज हो गई तो उन्हें दोबारा एडिट नहीं किया जा सकता है। 
रिमार्क कॉलम में आपको आपत्ति का कारण देना होगा। अगर आपत्ति का वैलिड एक्सप्लेनेशन नहीं दिया है तो उसे नहीं लिया जाएगा।
क्वेश्नचन पेपर व्यू में सही उत्तर पर हरे रंग का निशान लगा होगा। प्रश्न के दाहिने तरफ वो विकल्प होगा जिसे आपने परीक्षा के दौरान चुना होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें