ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB ALP Technicians Exam 2018: 26 जुलाई को पता चलेंगी ये अहम जानकारियां

RRB ALP Technicians Exam 2018: 26 जुलाई को पता चलेंगी ये अहम जानकारियां

RRB ALP Technicians Exam 2018: रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन के पदों पर 26000 भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट - सीबीटी) 9 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन...

RRB ALP Technicians Exam 2018: 26 जुलाई को पता चलेंगी ये अहम जानकारियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Jul 2018 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB ALP Technicians Exam 2018: रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन के पदों पर 26000 भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट - सीबीटी) 9 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन आपका परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा, आपकी परीक्षा की तिथि व सत्र क्या होंगे, यह आपको 26 जुलाई को पता चलेगा। 26 जुलाई से सीबीटी का मॉक लिंक एक्टिव हो जाएगा। एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार यात्रा के लिए ट्रेवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे। 

ध्यान रहे कि यात्रा के दौरान टिकट जांच करने वाले कर्मचारी उम्मीदवार के सत्यापन के लिए उससे उसका ऑरिजनल एससी/एसटी सर्टिफिकेट भी मांग सकते हैं।

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: तैयारी के लिए 10 मॉडल प्रश्न (पार्ट-1)

सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 मल्टी च्वॉइन क्वेश्न होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे। चार में एक सही उत्तर होगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 काट लिया जाएगा। यानी  अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा।

ये भी पढ़ें : IAS के इंटरव्यू में पूछा - दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत कैसी लगी? जानिए जवाब

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए अगर आए समान अंक तो किसे मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती 2018: जानिए 90000 पदों के लिए कैसे होगा फाइनल सेलेक्शन

ये भी पढ़ें : ग्रुप डी भर्ती 2018: परीक्षा से पहले जान लें रेलवे की ये 20 खास बातें
ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए ALP और टेक्नीशियन के 26000 पदों का पूरा एग्जाम पैटर्न

ये भी पढ़ें : Railway 90000 Vacancy 2018: परीक्षा से पहले जान लें ये 7 बदलाव

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: 62 हजार पदों के लिए ये होगा एग्जाम पैटर्न

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें