ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB ALP, Technicians Result 2018: स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर का लिंक एक्टिव

RRB ALP, Technicians Result 2018: स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर का लिंक एक्टिव

RRB ALP, Technicians Result 2018: पटना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने गुरुवार शाम एएलपी और टेक्नीशियन फर्स्ट स्टेज सीबीटी का स्कोर कार्ड और मास्टर क्वेश्नचन पेपर की फाइल आंसर-की (RRB ALP, Technician...

RRB ALP, Technicians Result 2018: स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर का लिंक एक्टिव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Nov 2018 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB ALP, Technicians Result 2018: पटना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने गुरुवार शाम एएलपी और टेक्नीशियन फर्स्ट स्टेज सीबीटी का स्कोर कार्ड और मास्टर क्वेश्नचन पेपर की फाइल आंसर-की (RRB ALP, Technician 1st Stage CBT Score and the Master Question Paper with Final Key) जारी का लिंक एक्टिव कर दिया। उम्मीदवार www.rrbpatna.gov.in पर जाकर RRB ALP, Technician 1st Stage CBT Score and the Master Question Paper with Final Key के लिंक पर क्लिक कर अपना सीबीटी स्कोर और आंसर-की चेक कर सकते हैं। इससे पहले पटना आरआरबी ने अपनी वेबसाइट पर सूचना दी थी कि यह लिंक 22 दिसंबर शाम 5 बजे से एक्टिव हो जाएगा।

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी एएलपी और टेक्नीशियन्स (RRB ALP & Technicians) भर्ती परीक्षा 2018 के फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट दोबारा जारी करने का फैसला किया था। एएलपी और टेक्निशियन्स सीबीटी परीक्षा फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट और आंसर-की दो नवंबर को जारी किया गया था। उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई थी। रेलवे ने पूरे मामले पर फिर से विचार करने फैसला किया। रेलवे ने घोषणा की थी कि रिवाइज्ड रिजल्ट, स्कोर और आंसर-की जारी की जाएगी। 

RRB Group D उम्मीदवारों को राहत, पढ़ें रेलवे भर्ती बोर्ड की नई घोषणा

अब 24 दिसंबर से होगी RRB ALP Technicians 2nd stage CBT परीक्षा
आरआरबी ग्रुप सी एएलपी & टेक्निशियन्स 2nd स्टेज CBT और आरआरबी ग्रुप डी (CBT for CEN 02/2018) की तारीखें टकरा रही थीं। इस पर उम्मीदवार लगातार रेलवे से शिकायत कर रहे थे। रेलवे ने आग्रह स्वीकार किया और ग्रुप डी की परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी।  ग्रुप डी परीक्षा 12 दिसंबर की बजाय 24 दिसंबर से होंगी। 
RRB ALP 2nd stage CBT Admit card: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें