ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB ALP, Technician 2nd stage CBT Admit Card 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें Direct Link

RRB ALP, Technician 2nd stage CBT Admit Card 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें Direct Link

RRB ALP, Technician 2nd Stage cbt admit card 2018: 21 जनवरी को होने वाले आरआरबी ग्रुप सी एएलपी व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं। आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज...

RRB ALP, Technician 2nd stage CBT Admit Card 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें Direct Link
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 17 Jan 2019 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB ALP, Technician 2nd Stage cbt admit card 2018: 21 जनवरी को होने वाले आरआरबी ग्रुप सी एएलपी व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं। आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज एग्जाम का आयोजन 21 जनवरी, 22 जनवरी और 23 जनवरी के बीच होगा। एडमिट कार्ड उम्मीदवार की परीक्षा तिथि से ठीक चार दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। इस तरह से 21 जनवरी के सीबीटी के एडमिट कार्ड आज (17 जनवरी) जारी किए गए हैं। 22 जनवरी के एडमिट कार्ड 18 जनवरी और 23 जनवरी के एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे। 

इससे पहले एग्जाम सिटी, डेट व शिफ्ट डिटेल्स जारी की जा चुकी है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र का जिक्र है। 

यूं कर सकेंगे डाउनलोड 
- नीचे दिए गए अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं।
- View 2nd Stage CBT Exam City, Date, Travel Pass for SC/ST Candidates and 1st State Score के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना यूजर आईडी, जन्मतिथि डालें। कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।
- एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें। 

आरआरबी वेबसाइट्स के लिंक->

Ahmedabad

Patna

Ajmer,

 Allahabad,

 Bangalore,

 Bhopal.

 Bhubaneshwar,

 Bilaspur

Chandigarh,

 Chennai,

 Gorakhpur.

 Guwahati,

 Jammu

Kolkata,

 Malda,

 Mumbai,

 Muzaffarpur,  Ranchi

SecunderabadSiliguri, Trivendrm

 प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट लिंक भी जारी किया जा चुका है। 

एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल पास भी जारी कर दिए गए हैं। ये उम्मीदवार अपने ट्रैवल पास डाउनलोड कर सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें