ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRRB alp recruitment 2018: एक अक्टूबर से अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करा सकेंगे प्रथम चरण का सीबीटी देने वाले अभ्यर्थी

RRB alp recruitment 2018: एक अक्टूबर से अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करा सकेंगे प्रथम चरण का सीबीटी देने वाले अभ्यर्थी

RRB alp recruitment 2018: सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के पदों के लिए प्रथम चरण के सीबीटी के कई उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करना और चयिनत आरआरबी, पद की वरीयता और परीक्षा...

RRB alp recruitment 2018: एक अक्टूबर से अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करा सकेंगे प्रथम चरण का सीबीटी देने वाले अभ्यर्थी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Oct 2018 08:10 AM
ऐप पर पढ़ें

RRB alp recruitment 2018: सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के पदों के लिए प्रथम चरण के सीबीटी के कई उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करना और चयिनत आरआरबी, पद की वरीयता और परीक्षा ट्रेड में संशोधन करने के लिए एक मौका दिया है। उम्मीदवार एक अक्टूबर से अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करना और चयिनत आरआरबी, पद की वरीयता और परीक्षा ट्रेड में संशोधन करा सकेंगे। 

RRB ALP exam 2018: उम्मीदवारों ने पूछा- रजिस्ट्रेशन नंबर भूल जाएं तो रजिस्ट्रेशन नंबर खो जाए तो क्या करें, आप भी सवाल पूछें, www.indianrailways.gov.in

दऱअसल रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है कि  पहले चरण के सीबीटी के कई उम्मीदवारों ने अभिवेदन दिया है कि उनके पास 10+2 (भौतिक) और गणित के साथ) या एक से अधिक ट्रेड आईटीआई जैसी अतिरिक्त तकनीक योग्यताएं थीं, तथापि उन्होंने आवेदन के समय इन विवरण को नहीं भरा था। लेकिन अब सीबीटी में अहर्ता के लिए एक ट्रेड के रुप में 10+2 (भौतिक) और गणित के साथ) को भी चुनने के अवसर को देखते हुए वो भी अपनी अतिरिक्त योग्यताएं जोड़ना चाहते हैं।

आपको बता दें कि सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पदों के लिए पहले चरण सीबीटी की आंसर की जारी कर दी गई हैं। अब अभ्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

RRB ALP answer key 2018: रेलवे अभ्यर्थियों ने कई सवालों पर जताई आपत्ति

इसके साथ ही कई उम्मीदवारों ने आरआरबी, पद की वरीयता और परीक्षा ट्रेड को संशोधित करने का अवसर मांगा है। इसलिए  कार्यक्रम में जरूरी परिवर्तन को सिम्मिलत करने के लिए, आरआरबी चयन, पद की वरीयता आदि के लिए लिंक कुछ समय के लिंक अस्थायी से अनुपलब्ध होगा। उपयुक्त परिवर्तन करने वाला लिंक 01.10.2018 के 11:00 बजे से दोबारा एक्टिव होगा। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास अतिरिक्त अनिवार्य योग्यताएं हों, चाहे वे अब तक अपने विकल्प जमा कर चुके हैं या नहीं, वे 01.10.2018 से लॉग इन कर सकते हैं और अपने विवरणों के साथ अपनी अतिरिक्त योग्यताएं जोड़ सकते हैं।

यहां पढ़ें रेलवे का नोटिफिकेशन RRB ALP notification

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें