ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग आज भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को देगा यह तोहफा

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग आज भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को देगा यह तोहफा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से अभ्यथियों की सुविधार्थ बनाई गई वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ सोमवार को आरपीएससी अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा। आयोग के कांफ्रेंस हॉल में 10...

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग आज भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को देगा यह तोहफा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,जयपुरMon, 10 Jan 2022 07:22 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से अभ्यथियों की सुविधार्थ बनाई गई वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ सोमवार को आरपीएससी अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा। आयोग के कांफ्रेंस हॉल में 10 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक में इस  प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। 

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हाल ही में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में भी इस प्रक्रिया का उल्लेख आयोग की और से किया गया था। वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले समय तथा अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली त्रुटियों में कमी आएगी। इससे अनावश्यक वादकरण कम होगा व भर्ती प्रक्रिया तेजी से सम्पन्न करने में सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग नवाचारों में देश भर मे अग्रणी रहा है। अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होने से अभ्यर्थियों को और अधिक सहूलियत मिलेगी।

Virtual Counsellor