ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC SI Interview Letter : राजस्थान लोक सेवा आयोग की एसआई भर्ती साक्षात्कार के एडमिट कार्ड जारी, देखिए rpsc.rajasthan.gov.in पर

RPSC SI Interview Letter : राजस्थान लोक सेवा आयोग की एसआई भर्ती साक्षात्कार के एडमिट कार्ड जारी, देखिए rpsc.rajasthan.gov.in पर

RPSC SI Recruitment Interview Letter 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एसआई भर्ती 2021 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों दूसरे चरण में होने वाले साक्षात्कार के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरपीएससी ए

RPSC SI Interview Letter : राजस्थान लोक सेवा आयोग की एसआई भर्ती साक्षात्कार के एडमिट कार्ड जारी, देखिए rpsc.rajasthan.gov.in पर
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 08:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RPSC SI Recruitment Interview Letter 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एसआई भर्ती 2021 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों दूसरे चरण में होने वाले साक्षात्कार के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरपीएससी एसआई भर्ती में साक्षात्कार लिए अर्ह घोषित हुए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एसआई अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो चरणें में आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण के साक्षात्कार एक और दो फरवरी 2023 को आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थी आगे दिए जा रहे आसान स्टेप्स में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें-> RPSC SI Interview Letter Link

आरपीएससी एसआई साक्षात्कार एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें:
आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक   ‘Whats New’ पर क्लिक करें 'Interview Letter for Sub Inspector Comb. Comp. Exam - 2021' पर जाएं।
अब नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थियों को जरूरी सूचनाएं भरनी होंगी।
जरूरी सूचनाएं भरकर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्प्ले होगा।
अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट करके रख लें।

आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थी। एसआई पीईटी में कुल 2939 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से साक्षात्कार के लिए अर्ह माना गया है। ये अभ्यर्थी अब साक्षात्कार में भाग लेंगे। 

आरपीएससी एसआई भर्ती की प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 को शुरू हुथी और आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 थी। इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 859 पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा।  

Virtual Counsellor