ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC SI Exam 2021 : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को करेक्शन करने का मौका

RPSC SI Exam 2021 : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को करेक्शन करने का मौका

RPSC SI Exam 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) सोमवार से राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खोलने जा रहा है। आरपीएससी उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) पुलिस...

RPSC SI Exam 2021 : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को करेक्शन करने का मौका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 24 Sep 2021 11:47 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RPSC SI Exam 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) सोमवार से राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खोलने जा रहा है। आरपीएससी उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के लिए 27 सितंबर सोमवार से संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2021 तक का नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करें। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगें। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं।

लगेगा 300 रुपये का शुल्क 
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 300 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https:@@rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply Online Link अथवा SSO Portal पर Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal  से संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

तीन चरणों में किया गया था परीक्षा का आयोजन
आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा, 2021 आयोजन कराया जा चुका है। दिनांक 13.09.2021 से 15.09.2021 तक दो-दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 03 बजे से सांय 5 बजे तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, पाली जिला मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

Virtual Counsellor