ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC School Lecturer Results 2020: स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

RPSC School Lecturer Results 2020: स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) 2018 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते...

RPSC School Lecturer Results 2020: स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 26 Nov 2020 02:47 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) 2018 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। 

रिजल्ट जनरल ग्रामर, ग्राफर लिटरेचर, इंग्लिश, हिन्दी और हिस्ट्री विषयों का जारी किया गया है। 

परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त और 6 अगस्त 2020 को किया गया था। उम्मीदवारों के लिए पात्रता चेक करने को लेकर प्रोविजनल लिस्ट भी जारी की गई है। फाइनल मेरिट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जारी होगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम काउंसलिंग की प्रक्रिया के दौरान होगा। परीक्षार्थी काउंसलिंग के दौरान भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म अपने साथ जरूर लाएं। 

Results Direct links 

Result Preamble and cut-off Marks for School Lecturer (Sanskrit Edu.) - 2018 (General Grammar)

Result Preamble and cut-off Marks for School Lecturer (Sanskrit Edu.) - 2018 (Grammar)

Result Preamble and cut-off Marks for School Lecturer (Sanskrit Edu.) - 2018 (Literature)

Result Preamble and cut-off Marks for School Lecturer (Sanskrit Edu.) - 2018 (English)

Result Preamble and cut-off Marks for School Lecturer (Sanskrit Edu.) - 2018 (Hindi)

Result Preamble and cut-off Marks for School Lecturer (Sanskrit Edu.) - 2018 (History)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें