ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC भर्ती 2020: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर की 264 भर्तियां, पढ़ें विस्तृत डिटेल

RPSC भर्ती 2020: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर की 264 भर्तियां, पढ़ें विस्तृत डिटेल

RPSC School Lecturer Recruitment 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 264 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। यह भर्तियां संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक (विद्यालय) के पद पर विभिन्न विषयों के...

RPSC भर्ती 2020: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर की 264 भर्तियां, पढ़ें विस्तृत डिटेल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 Jan 2020 09:38 PM
ऐप पर पढ़ें

RPSC School Lecturer Recruitment 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 264 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। यह भर्तियां संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक (विद्यालय) के पद पर विभिन्न विषयों के लिए की जानी हैं। इससे पहले इन पदों से संबंधित नोटिफिकेशन 29 मार्च 2018 को निकाला गया था। जिसमें कुल पदों की संख्या 134 थी। आयोग ने अपने हालिया शुद्धि पत्र में पदों की संख्या बढ़ा कर 264 कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 13 जनवरी 2020 से प्रारंभ होगी। इसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2020 है। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

प्राध्यापक (विद्यालय) कुल पद : 264
(विषयवार रिक्तियों का विवरण)

हिन्दी, पद : 46 (अनारक्षित : 15)
अंग्रेजी, पद : 48 (अनारक्षित : 20)
व्याकरण, पद : 51 (अनारक्षित : 17)
सामान्य व्याकरण, पद : 58 (अनारक्षित : 20)
साहित्य, पद : 56 (अनारक्षित : 20)
इतिहास, पद : 04 (अनारक्षित : 02)

योग्यता: संबंधित विषय में न्यूनतम 48 फीसदी अंकों के साथ द्वित्तीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन और शिक्षा शास्त्री या बीएड डिग्री होनी चाहिए।  
- उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार।

उम्र सीमा
- न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2020 के अनुसार किया जाएगा। 
- अधिकतम आयु में छूट राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
सूचना : जिन उम्मीदवारों ने इससे पहले विज्ञापन संख्या 10/2017-18 के तहत आवेदन किया था उन्हे दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। 
- पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाइन) के आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। 

आवेदन शुल्क 
- आवेदन शुल्क से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें। 

यहां देखें नोटिफिकेशन
- सबसे पहले वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर कैंडिडेट इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाएं। 
- इसके तहत दिए गए रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। 
- नए पेज पर टाइटल सेक्शन में Corrigendum No 20/2019-20 For Bifurcation of Post For School Lecturer (Sanskrit Education Department) Exam 2018...शीर्षक दिखाई देगा। 
- इस शीर्षक के आगे लिंक सेक्शन में डाउनलोड साइन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आयोग द्वारा जारी किया गया रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब आवेदन करने के लिए पुन: होमपेज पर आएं। यहां पर आरपीएससी ऑनलाइन सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- खुलने वाले पेज पर न्यू एप्लीकेशन पोर्टल (थ्रो एसएसओ) सेक्शन पर क्लिक करें। एसा करने पर एक पॉप अप खुलेगा इसमें गो टू एसएसओ पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- यहां ऊपर की ओर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 
- अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जनवरी 2020

अधिक जानकारी यहां 
वेबसाइट : www.rpsc.rajsthan.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें